जमशेदपुर. क्रीड़ा भारती जमशेदपुर की ओर से 11-25 मई तक गोलमुरी स्थित केबुल मैदान में समर कैंप का आयोजन किया जायेगा. उक्त फैसला रविवार को क्रीड़ा भारती की बैठक में ली गयी. केबुल टाउन स्थित क्रीड़ा भारती के कार्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता शिवशंकर सिंह ने की. इस कैंप में 11 अलग-अलग खेलों का आयोजन किया जायेगा. इसमें 36 कोच अपना योगदान देंगे. इस कैंप में खेल के अलावा बच्चों को देशभक्ति गीत, फाइन आर्ट व चित्रांकन भी सिखाया जायेगा. कैंप में हिस्सा लेने के लिए 300 रुपये की इंट्री फीस रखी गयी है. कैंप में हिस्सा लेने के लिए भी तक 350 बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. कैंप में 500 से अधिक बच्चों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. बैठक में महानगर अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, सतनाम सिंह, सुभाष कुमार, अनूप सिंह, सुखदेव सिंह, जगदीश, गणेश जायसवाल, हनी परिहार, राजेश, योगेश, पीयूष इशू, शुभम, प्रेम, काजल, सुमित शर्मा, डी सतीश, मनीष, रंजन सिंह, श्वेता, सोनाली, अन्नपूर्णा, राधिका बानरा, उज्ज्वल, विशेष , अभय सिंह व अन्य लोग शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें