स्वच्छ सर्वेक्षण: 31 मार्च तक दे सकते हैं ऑनलाइन फीडबैक, जमशेदपुर धनबाद से पिछड़ा

शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर शहरवासी 31 मार्च तक अपना फीडबैक दे सकते है. झारखंड में अब तक 65 हजार 695 नागरिक फीडबैक दे चुके है. इसमें 13 हजार 790 सिटीजन फीडबैक के साथ धनबाद नगर निगम राज्य के सभी स्थानीय नगर निकाय में सबसे आगे है.

By ASHOK JHA | March 24, 2025 8:47 PM
an image

-केंद्रीय टीम शहर में कर रही सफाई व्यवस्था की जांच वरीय संवाददाता, जमशेदपुर: शहर की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने के लिए शहरवासी 31 मार्च तक ऑनलाइन फीडबैक दे सकते हैं. झारखंड में अब तक 65,695 नागरिक फीडबैक दे चुके हैं. इसमें 13,790 फीडबैक के साथ धनबाद राज्य में सबसे आगे है, जबकि 9,737 फीडबैक के साथ जमशेदपुर दूसरे और 7,692 फीडबैक के साथ रांची तीसरे स्थान पर है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत केंद्रीय चार सदस्यीय टीम जमशेदपुर पहुंच चुकी है, जो तीन दिनों तक शहर के विभिन्न हिस्सों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेगी. सर्वेक्षण में कुल 12,500 अंक हैं, जिसमें 1,300 अंक कचरा मुक्त शहर, 2,500 अंक वाटर प्लस और सेवन स्टार रेटिंग के होंगे। नागरिक फीडबैक भी इसमें अहम भूमिका निभाएगा. फीडबैक के अंतिम सात दिन अहम 31 मार्च तक शहरवासी ऑनलाइन फीडबैक देकर अपने शहर की रैंकिंग सुधार सकते हैं. जमशेदपुर और मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने नागरिकों से फीडबैक अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की है. उन्होंने कहा कि नागरिकों के फीडबैक से शहर को स्वच्छता रैंकिंग में ऊंचा स्थान मिल सकता है. फीडबैक देने की प्रक्रिया: स्वच्छ भारत मिशन अर्बन की वेबसाइट पर जाएं. “स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 सिटीजन फीडबैक ” लिंक पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी डालकर लॉगिन करें. 10 सवालों के जवाब दें. ओटीपी दर्ज कर फीडबैक सबमिट करें. ये सवाल पूछे जाएंगे: क्या आपके क्षेत्र में नियमित रूप से कचरा उठाव होता है? क्या आप घर से ही गीला और सूखा कचरा अलग करते हैं? क्या सार्वजनिक स्थानों पर सफाई संतोषजनक है? क्या आप रिड्यूस, रीयूज, रीसायकल (आरआरआर) सेंटर के बारे में जानते हैं? क्या आप सफाई संबंधी शिकायतें स्थानीय निकाय को दर्ज कराते हैं? ————- नगर निकायों में फीडबैक की स्थिति: धनबाद: 13,790 जमशेदपुर: 9,737 रांची: 7,692 चाईबासा: 2,360 आदित्यपुर: 1,948 कपाली: 1,727 चक्रधरपुर: 1,604 चाकुलिया: 1,116 जुगसलाई: 964 मानगो निगम: 571 सरायकेला: 456 नगर निगम प्रशासन ने लोगों से अधिक से अधिक फीडबैक देकर शहर को बेहतर रैंकिंग दिलाने की अपील की है।

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version