पाथरा पंचायत के सालदोहा गांव में गुरुवार को छात्रा पूजा पातर (17) की डेंगू से मौत हो गयी. मृतक के पिता निताई पातर व ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी. ग्रामीण अनुराग दास, शुभम भोल, बरिल दे, बीरेंद्र भोल, सुदेश भोल, संतु भोल, राजा भोल ने कहा कि गांव में कभी भी फागिंग नहीं की गयी. पंचायत को कई माह पहले फॉगिंग मशीन दी गयी है. गांव में कचड़ों के अंबार लगे हैं. मच्छरों का प्रकोप भी ज्यादा बढ़ गया है. बीच-बीच में फॉगिंग होने से मच्छरों के प्रकोप कम होता. गांव में फॉगिंग नहीं होने से डेंगू व मलेरिया का प्रकोप बढ़ा है. पूजा के पिता निताई ने कहा कि उनको अभी तक प्रधानमंत्री आवास तथा शौचालय का लाभ नहीं मिला है. वह मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. सूचना पाकर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया और आर्थिक सहयोग किया. कहा कि सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी से बात कर जो भी उपाय होगा करायेंगे. गांव में मच्छर भगाने के लिए फागिंग तथा पाउडर का छिड़काव की व्यवस्था करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें