शुभम हत्याकांड :पिस्टल देखने को लेकर हुई छिना-झपटी में शुभम को लगी गोली

शुभम हत्याकांड :पिस्टल देखने को लेकर हुई छिना-झपटी में शुभम को लगी गोली

By Nikhil Sinha | July 17, 2024 4:59 PM
an image

शुभम हत्याकांड मामले का अभियुक्त सलिल दास ने पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस को दी कई जानकारी

Jamshedpur Murder/Barmaminse : बर्मामाइंस के शुभम हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी सलिल दास 72 घंटे के लिए Police remand पर है. पुलिस रिमांड पर पूछताछ के दौरान सलिल ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन पार्टी का प्लान बनाया गया था. उस दौरान सलिल ने एक हथियार लेकर आया था. पार्टी करने के बाद उसने हथियार सभी दोस्तों के सामने रखा. इस दौरान हथियार देखने की उत्सुकता सभी युवकों ने दिखाई. लेकिन सलिल ने हथियार दिखाने से मना कर दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद शुभम और अन्य दोस्तो ने पिस्टल देखने को लेकर छिना-झपटी शुरू कर दिया. इसी दौरान सलिल के अचानक से गोली चली और शुभम के सिर पर गाेली लग गयी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. सलिल के मौत के बाद उसे सभी लोगों ने वहीं पर छोड़ कर मौके से फरार हो गये. बताया जाता है कि सलिल के घर पर गोली लगने से शुभम की मौत हुई थी. सलिल ने मंगलवार को अपने अधिवक्ता से बात कर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. उसके बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर ली है.
Party में शामिल दोस्तो का नाम बताया :
रिमांड के दौरान सलिल ने पुलिस को पार्टी के दौरान कौन कौन दोस्तो शामिल थे, उसका नाम के बारे में जानकारी दी है. सलिल ने दोस्तों का नाम भी बताया है. पुलिस उन युवकों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रहे है. हालांकि अब तक पुलिस ने कोई भी अन्य युवक को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. लेकिन सलिल से संपर्क रखने वाले दो अन्य युवकाें को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दोनों युवक सलिल के दोस्त भी है. जिस हथियार से शुभम को गोली लगी थी पुलिस उस हथियार के बारे में भी सलिल से पूछताछ कर रही है. सलिल के निशानदेही पर दो जगहों पर पुलिस ने छापेमारी भी की है. लेकिन अब तक पुलिस ने हथियार बरामद नहीं कर पायी है.
यह है मामला :
9 July की रात को बर्मामांइस थानांतर्गत कैलाश नगर निवासी शुभम कुमार सिंह की देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. शुभम के भाई अनिल कुमार सिंह ने हत्या का आरोप बर्मामाइंस निवासी सलिल दास व उसके दोस्तों पर लगाया था.शुभम ट्रांसपोर्ट में काम करता था. वह ड्यूटी के बाद घर नहीं लौटा था. ड्यूटी के बाद वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने के लिए सलिल के साथ गया था. पार्टी के दौरान ही गोली लगने से शुभम कुमार सिंह की मौत हो गयी थी. उसके बाद पुलिस ने उसके शव को जांच के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर गयी. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रात करीब 2.30 बजे बर्मामाइंस पुलिस ने शुभम के भाई अनिल कुमार सिंह को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद अनिल एमजीएम पहुंचे और शुभम के शव का शिनाख्त किया. उसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने शव के साथ थाना में हंगामा भी किये थे. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने हंगामा को शांत किया और शव को लेकर गांव चले गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version