Home झारखण्ड जमशेदपुर Jamshedpur News : टिनप्लेट यूनियन के नये पदाधिकारियों और कमेटी मेंबरों का मैनेजमेंट के साथ हुआ परिचय

Jamshedpur News : टिनप्लेट यूनियन के नये पदाधिकारियों और कमेटी मेंबरों का मैनेजमेंट के साथ हुआ परिचय

0
Jamshedpur News : टिनप्लेट यूनियन के नये पदाधिकारियों और कमेटी मेंबरों का मैनेजमेंट के साथ हुआ परिचय

कंपनी की चुनौतियां और जिम्मेदारियों से कराया गया अवगत

Jamshedpur News :

गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों व कमेटी मेंबरों का स्वागत व कंपनी अधिकारियों के साथ परिचय सत्र का आयोजन कंपनी के जनरल ऑफिस प्रेक्षागृह में किया गया. इसमें टाटा स्टील लिमिटेड (टिनप्लेट डिवीज़न) के इआइसी उज्जवल चक्रवर्ती व प्रबंधन की पूरी टीम मौजूद थी. गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के चुनाव के बाद कार्यकारिणी के नए सदस्यों का स्वागत किया गया.

इस अवसर पर कंपनी के इआइसी उज्जवल चक्रवर्ती, यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, एचआर से सोनम रंजन, दीपक वर्गीश, चीफ वर्क्स सरोजती डे, यूनियन के महामंत्री मनोज कुमार सिंह ने संबोधित किया. प्रबंधन ने आने वाले दिनों में कंपनी की चुनौतियां, समाधान एवं जिम्मेदारियों के बारे में बताया. इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से राजन, शिल्पी सिन्हा, गुरप्रीत सिंह, उत्तम मिश्रा, चंचल कुमार, सुरेश राय, शिवेश कुमार सिंह, राजेश रोशन, सुधीर कुमार, दुर्गेश कुमार, सोमनाथ बोस, कुमुद रंजन, यूनियन की ओर से उपाध्यक्ष परबिंदर सिंह सोहल, महासचिव मनोज कुमार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट साईं बाबू राजू, वकील खान, जगजीत सिंह, सह सचिव संजय कुमार, अमृत कुमार झा, निरंजन महापात्र, विनय साहू, कोषाध्यक्ष संग्राम किशोर दास, सह कोषाध्यक्ष सूर्यभूषण शर्मा, राकेश दिलवागी, सुकेश मिश्रा, गजराज सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version