Jamshedpur News: रैश ड्राइविंग कर छिनतई व चोरी करने वाले गिरोह के सरगना पीयूष डे और मुर्गी जल्लाद समेत 10 सदस्य गिरफ्तार

Jamshedpur News : सिदगोड़ा पुलिस ने रैश ड्राइविंग कर छिनतई व चोरी करने वाले गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

By RAJESH SINGH | June 27, 2025 1:16 AM
an image

एक युवक फरार, पिस्तौल, बाइक, कार व मोबाइल जब्त

Jamshedpur News :

सिदगोड़ा पुलिस ने रैश ड्राइविंग कर छिनतई व चोरी करने वाले गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में बागुनहातु के राजा सिंह उर्फ मुर्गी जल्लाद, साहिल सिंह सरदार उर्फ रैपर, पीयुष डे, बागुनहातु सौरभ कुमार उर्फ लादेन, शुभम कालिंदी, सागर नाग, मुकेश गोराई, बारीडीह बस्ती पटना लाइन निवासी महेश सिंह भूमिज, 10-नंबर बस्ती पदमा रोड निवासी अतीश कुमार नाग और बर्मामाइंस सिदो-कान्हू बस्ती निवासी देवा बेहरा शामिल है. गुरुवार को केस का उद्भेदन करते हुये सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार युवक इंस्टाग्राम पर एक्सएनआर( स्मार्टी नाइटराइडर ग्रुप) चलाते हैं. गिरोह के सदस्यों के पास से एक देशी कट्टा, दो गोली, एक मारुति जेन कार, स्पलेंडर बाइक और रियल मी कंपनी का मोबाइल जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि शहर में लगातार रैश ड्राइविंग कर सड़क पर युवकों द्वारा छिनतई व चोरी की शिकायत मिल रही थी. शिकायत मिलने पर एसएसपी के द्वारा डीएसपी हेड क्वार्टर वन भोला प्रसाद की अगुवाई में टीम गठित की गयी. जिसमें सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी को शामिल किया गया था. टीम द्वारा 10 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों में कुछ आपराधिक चरित्र के हैं. उन्होंने बताया कि 25 जून की रात और 26 जून की सुबह छापेमारी कर युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

हत्याकांड में जेल जा चुका है राजा

सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार राजा सिंह उर्फ मुर्गी जल्लाद वर्ष 2023 में बागुनहातु के एक युवक की हत्या कर नदी में शव फेंकने के मामले में जेल जा चुका है. इसके अलावा छिनतई के केस में भी जेल जा चुका है. उसके खिलाफ सिदगोड़ा में दो और सीतारामडेरा में एक केस दर्ज है. वहीं, गिरफ्तार शुभम कालिंदी, सौरभ कुमार उर्फ लादेन और सागर नाग के खिलाफ सिदगोड़ा थाना में केस दर्ज है.

पीयूष व मुर्गी है गिरोह का सरगना

पुलिस के अनुसार गिरोह का सरगना पीयूष डे और राजा सिंह उर्फ मुर्गी जल्लाद है. गिरोह के सदस्य बारीडीह पद्मा रोड में महेश भूमिज के घर में अड्डेबाजी करते थे. महेश के घर में एक बक्शा से देसी कट्टा व गोली बरामद की गयी है. उक्त हथियार बर्मामाइंस सिदो-कान्हू बस्ती निवासी देवा बेहरा ने राजा को दिया था. पुलिस के अनुसार देवा ने उक्त पिस्तौल कैरेज कॉलोनी के एक युवक से ली थी. उक्त युवक फरार है. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.

वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पुलिस को देते थे चुनौती

पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य रैश ड्राइविंग के दौरान वीडियो बनाने के बाद पुलिस को खुली चुनौती देते थे. पुलिस के संबंध में आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल करते थे. गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है. पिछले दिनों ग्रुप का एक युवक अमित कालिंदी सड़क हादसे में घायल हो गया. उसका टीएमएच में इलाज चल रहा है.

अब एक्सआरजेड ग्रुप की तलाश

पुलिस के अनुसार सिदगोड़ा और सीतारामडेरा क्षेत्र में दो अलग-अलग ग्रुप रैश ड्राइविंग कर चोरी व छिनतई करता है. एक ग्रुप सिदगोड़ा क्षेत्र का है. जिसका नाम एक्सएनआर है तो दूसरी ग्रुप सीतारामडेरा क्षेत्र का एक्सआरजेड है. उक्त ग्रुप के सदस्यों का भी पता लगाया जा रहा है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version