Jamshedpur News: गले में रोटी अटकने से 10 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, घर का बुझ गया चिराग

Jamshedpur News: जमशेदपुर में एक 10 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी. रात में भोजन करने के दौरान गले में रोटी अटकने से उसकी मौत हो गयी. उसका नाम एहतेशाम खान था. घटना उस वक्त हुई, जब एहतेशाम रात में खाना खा रहा था. हालत बिगड़ते देख परिजन तत्काल उसे टीएमएच लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

By Guru Swarup Mishra | May 14, 2025 10:07 PM
an image

Jamshedpur News: जमशेदपुर-मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर-2 निवासी ताहिद खान के 10 वर्षीय पुत्र एहतेशाम खान की मंगलवार की रात भोजन के दौरान रोटी गले में फंस जाने से मौत हो गयी. घटना उस वक्त हुई, जब एहतेशाम रात में खाना खा रहा था. रोटी गले में अटकते ही उसकी सांसें रुकने लगी. स्थिति बिगड़ते देख परिजन तत्काल उसे टीएमएच लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

कुछ दिनों से बीमार था एहतेशाम

परिजनों के अनुसार एहतेशाम कुछ दिनों से बीमार था, लेकिन सामान्य रूप से घर पर ही इलाज चल रहा था. वह घर का इकलौता बेटा था और उसकी दो बहनें हैं. बेटे की असमय मृत्यु से माता-पिता समेत परिवार के अन्य सदस्य गहरे सदमे में है. उन्होंने पोस्टमार्टम नहीं कराने का निर्णय लिया और शव को सीधे घर लाकर बुधवार को अंतिम संस्कार (दफन) कर दिया.

ये भी पढ़ें: Dream 11: 49 रुपए से रातोंरात करोड़पति बने टेलर ने छोड़ दी दर्जीगिरी, तेजी से भर रहा सपनों की उड़ान

मोहल्ले में शोक की लहर

एहतेशाम की आकस्मिक मौत से मोहल्ले में शोक की लहर है. पड़ोसी और रिश्तेदार परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हैं. यह घटना एक बार फिर बताती है कि बच्चों के भोजन के समय अतिरिक्त सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का अनोखा गांव, जहां ‘सोलह आना कमेटी’ की ताकत जान रह जाएंगे दंग

ये भी पढ़ें: पूर्व नक्सली कुंदन पाहन बरी, 5.17 करोड़ कैश और 1.5 किलो सोना लूटकांड में रांची की अदालत ने सुनाया फैसला

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version