घाटशिला : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के चिरुगोड़ा में एनएच-18 पर सोमवार को कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो ग्रामीणों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान चाकुलिया के कमारीगोड़ा निवासी मंटू गोराई (42) और धालभूमगढ़ के मौदाशोली निवासी रवि गोप (38) के रूप में हुई है. धालभूमगढ़ पुलिस कार में सवार लोगों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. कार सवार लोगों को भी चोट लगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, जमशेदपुर से बहरागोड़ा की ओर जा रही कार (डब्ल्यूबी 02 एएम/0847) बाइक (जेएच 05 एसी/4197) को धक्का मारते हुए रेलिंग से टकरा गयी. बाइक चालक मंटू गोराई की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, पीछे बैठे रवि गोप (38) को गंभीर हालत में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल से एमजीएम रेफर किया गया है. साला जगदीश गोप ने बताया कि एमजीएम में इलाज के दौरान रवि गोप की मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन एमजीएम पहुंच चुके थे. सूचना पाकर मौदाशोली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मंगल सिंह के साथ परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. चिकित्सक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा.
संबंधित खबर
और खबरें