Jamshedpur News : ईंट भट्ठा कारोबारी के बेटे का अपहरण कर मांगी थी दो करोड़ रंगदारी, चार युवक गिरफ्तार

ईंट कारोबारी मो. खुर्शीद के बेटे का अपहरण कर छोड़ने के बाद दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने शनिवार की रात मानगो रोड नंबर-14 से शातिर अपराधी कपाली निवासी मो. कलीम, मो. अजरुद्दीन और आमिर को गिरफ्तार किया है.

By RAJESH SINGH | August 4, 2025 1:25 AM
an image

मानगो से तीन और आदित्यपुर से एक युवक गिरफ्तार, दो पिस्तौल व गोलियां बरामद

दो करोड़ रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर छोड़ दिया था

Jamshedpur News :

सरायकेला के सीनी थाना क्षेत्र के ईंट कारोबारी मो. खुर्शीद के बेटे का अपहरण कर छोड़ने के बाद दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने शनिवार की रात मानगो रोड नंबर-14 से शातिर अपराधी कपाली निवासी मो. कलीम, मो. अजरुद्दीन और आमिर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से दो पिस्तौल व काफी संख्या में गोली बरामद की है. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने शातिर बदमाश व ब्राउन शुगर तस्कर आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से मो. बाबू को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में मो. कलीम के भाई मो. कादिर की तलाश में जुटी है. पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार युवकों के जरिये पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों व हथियार का पता लगाने में जुटी है. गिरफ्तार मो. कलीम कुछ माह पूर्व ही जेल से छूटा है. उसपर कई केस दर्ज हैं.

23 जुलाई को ईंट कारोबारी के बेटे का किया था अपहरण, सीनी थाना की गयी थी शिकायत

जानकारी के अनुसार गत 23 जुलाई को मो. अजरुद्दीन व उसके साथियों ने ईंट कारोबारी के बेटे मो. हसन का अपहरण किया था. अपहरण करने के एक दिन बाद ईंट कारोबारी के बेटे को यह कहते हुए छोड़ दिया कि उन्हें दो करोड़ रुपये रंगदारी चाहिए. अन्यथा अबकी बार उनका बेटा सुरक्षित नहीं रहेगा. जिसके बाद मो. खुर्शीद ने इसकी शिकायत सीनी थाना में की. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पूछताछ में युवक ने बताया कि सीनी निवासी व शातिर बदमाश मो. अजरुद्दीन व उसके साथियों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद मो. अजरुद्दीन मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-14 में एक किराये के मकान में छिपकर रह रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर सरायकेला पुलिस ने मानगो पुलिस की मदद से शनिवार की रात उक्त घर की घेराबंदी की. पुलिस द्वारा दबाव देने पर अपराधियों ने पिस्तौल घर से बाहर फेंक दिया. उसके बाद पुलिस ने तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस घर में रह रही एक महिला को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सोमवार को पुलिस केस का उद्भेदन करेगी.

वर्जन…

सरायकेला में एक युवक का अपहरण कर दो करोड़ रुपये फिरौती मांगने के मामले में मानगो से तीन बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से दो पिस्तौल व गोली बरामद की गयी है. इस दौरान किसी तरह की फायरिंग की घटना नहीं घटी है.

कुमार शिवाशीष, सिटी एसपी, जमशेदपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version