Jamshedpur News : मानगो : घरेलू गैस सिलिंडर की खरीद-बिक्री-कटिंग रैकेट का भंडाफोड़, तीन दुकानें सील

Jamshedpur News : मानगो थाना क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडरों (14.2 किलोग्राम) की अवैध कटिंग और बिक्री के रैकेट का शुक्रवार को भंडाफोड़ हुआ.

By RAJESH SINGH | July 5, 2025 1:16 AM
feature

दुकानदारों के खिलाफ मानगो थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज

Jamshedpur News :

सीओ ने बताया कि बहुत दिनों से अवैध रूप से घरेलू सिलिंडर से पांच केजी वाले छोटे सिलिंडर में भरकर गैस बेचने की शिकायत मिल रही थी. इन दुकानों के आस-पास हमेशा गैस की दुर्गंध रहती थी. इनके रेगुलर कस्टमर (ठेलावाले, दुकानवाले, स्थानीय मुहल्ले में किराया में रहने वाले लोग व स्टूडेंट) थे. जिनसे अधिक रेट वसूला जा रहा था. शिकायत के बाद शुक्रवार को छापेमारी की गयी, जिसमें तीन दुकानों को सील किया गया है.

इनके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी

दुकान दुकानदारशर्मा चूल्हा रिपेयरिंग शॉप-पीयूष शर्मा, बबिता शर्मा, नरेंश शर्मा, बालमुकुंद शर्मा.

जय रिपेयरिंग शॉप- जय-गोरा

वजन में घरेलू गैस कम मिले, तो करें शिकायत, कस्टमर केयर में नहीं के बराबर शिकायत

सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि घरेलू गैस लेते समय वजन की जांच करें. अगर वजन कम मिले, इसकी शिकायत करें. कस्टमर केयर में नहीं के बराबर शिकायत पहुंच रही है. शिकायत के आधार पर इस मामले में भी कार्रवाई की जायेगी.

वर्जन…

मानगो चौक के समीप 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में गैस भरने, गैस कटिंग करने की गुप्त सूचना मिली थी. औचक छापेमारी में मानगो के डिमना रोड स्थित बृजवासी मिठाई दुकान के ठीक बगल की तीन गैस रिपेयरिंग दुकानों में छापेमारी की. तीनों दुकानों को सील कर दिया गया है. तीनों दुकानदारों के खिलाफ मानगो थाना में नामजद केस दर्ज किया है.

ब्रजेश श्रीवास्तव, सीओ मानगो अंचलB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version