Jamshedpur News : बाबा के दरबार में हर पीड़ा का होता है समाधान
Jamshedpur News : बारीडीह बाजार के समीप स्थित प्राचीन शिव मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि हजारों श्रद्धालुओं की आस्था और मनोकामना पूर्ति का केंद्र है.
By RAJESH SINGH | July 14, 2025 1:37 AM
बारीडीह शिव मंदिर की अद्भुत आस्था कथा
Jamshedpur News :
बारीडीह बाजार के समीप स्थित प्राचीन शिव मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि हजारों श्रद्धालुओं की आस्था और मनोकामना पूर्ति का केंद्र है. इस मंदिर की स्थापना वर्ष 1956 में ओडिशा के जगद्गुरु शंकराचार्य द्वारा विधिवत रूप से की गयी थी, जिन्होंने स्वयं बाबा भोलेनाथ की प्राण-प्रतिष्ठा की थी. तभी से यह मंदिर शहरवासियों के लिए श्रद्धा, विश्वास और आध्यात्म का प्रेरणास्रोत बना हुआ है.
आंसू लेकर आते हैं, मुस्कान लेकर लौटते हैं भक्त
पिछले 48 वर्षों से इस मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे पंडित हीराकांत झा कहते हैं कि यह बाबा भोलेनाथ का सिद्ध मंदिर है. यहां आने वाले भक्त रोते हुए आते हैं, पर हंसते हुए लौटते हैं. उनकी मानें तो सच्चे मन से की गयी प्रार्थना यहां खाली नहीं जाती. संतान की इच्छा हो, विवाह में विलंब, रोग से मुक्ति या कोई अन्य संकट, भक्तगण यहां आकर अपने दुख बाबा को सुनाते हैं और आश्चर्यजनक रूप से समाधान उन्हें यहीं मिल जाता है.
सावन की सोमवारी : विशेष पूजन और रुद्राभिषेक
24 घंटे खुला रहता है मंदिर, शिफ्ट वाइज सेवा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है