Jamshedpur News : बागबेड़ा : रेलवे क्वार्टर में मिले शव की शिनाख्त करने पहुंचे परिजन, बहन बोली-करंट से मौत नहीं, यह सुनियोजित हत्या है

Jamshedpur News : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी क्वार्टर नंबर टी/105 में 24 अप्रैल को मिले शव की शिनाख्त को लेकर मृतक के परिवार के लोग रविवार को बागबेड़ा थाना पहुंचे.

By RAJESH SINGH | May 5, 2025 1:14 AM
an image

दो अप्रैल को सैफ अली बस्ती की एक लड़की को लेकर भाग गया था

12 अप्रैल को लड़की वापस लौट आयी, मगर सैफ का नहीं चला पता

जुगसलाई पुलिस पर गायब होने का सनहा दर्ज नहीं करने का आरोप

Jamshedpur News :

बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी क्वार्टर नंबर टी/105 में 24 अप्रैल को मिले शव की शिनाख्त को लेकर मृतक के परिवार के लोग रविवार को बागबेड़ा थाना पहुंचे. परिजनों ने दावा किया है कि शव सैफ अली (25) का है. वह जुगसलाई हबीब नगर का रहने वाला था. रविवार को जानकारी मिलने के बाद सैफ अली की बहन सब्बो और बस्ती के कई लोग पहले क्वार्टर के पास पहुंचे. उसके बाद उन लोगों ने बागबेड़ा थाना पहुंच कर हंगामा किया. बागबेड़ा पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

सैफ की हुई सुनियोजित हत्या : सब्बो

एक दिन पूर्व घर वालों को जानकारी मिली कि बागबेड़ा के ट्रैफिक कॉलोनी क्वार्टर नंबर टी/105 में एक युवक का शव मिला था. उसके बाद रविवार को वे लोग ट्रैफिक कॉलोनी क्वार्टर नंबर टी/105 के पास पहुंच कर हंगामा करने लगे. बागबेड़ा पुलिस ने परिजनों को घटनास्थल को दिखाया. मृतक की बहन सब्बो ने बताया कि मौके से उसके भाई सैफ का खून लगा हुआ रूमाल बरामद हुआ है. सब्बो ने बताया कि पुलिस का कहना है कि जिस जगह पर सैफ का शव मिला था, उस स्थान पर करंट था. पुलिस मौत का कारण करंट बता रही है, लेकिन उक्त स्थान पर बिजली का कोई तार नहीं है. बहन ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की सुनियोजित तरीके से हत्या की गयी है.

शिनाख्त नहीं होने के कारण चार दिन बाद किया गया अंतिम संस्कार : पुलिस

इधर बागबेड़ा पुलिस का कहना है कि 24 अप्रैल को ट्रैफिक कॉलोनी क्वार्टर नंबर टी/105 परिसर में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाने का प्रयास किया, तो पुलिस को करंट का झटका लगा. जिसके बाद पुलिस अगले दिन सुबह शव को मौके से उठाकर ले गयी और उसकी शिनाख्त की कोशिश की, मगर किसी ने उसकी पहचान नहीं की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. चार दिनों तक शव को शिनाख्त के लिए रखा गया था, लेकिन कोई सामने नहीं आया, इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. रविवार को जुगसलाई का एक परिवार शव की शिनाख्त करने का दावा कर रहा है. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गयी है. पुलिस ने परिजनों से लिखित शिकायत करने की बात कही है. लिखित शिकायत मिलने के बाद केस की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version