जमशेदपुर की नायशा ने CISCE राष्ट्रीय प्री-योग ओलंपियाड में जीता स्वर्ण पदक

Jamshedpur News: सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा नायशा सरकार ने राष्ट्रीय प्री-योग ओलंपियाड 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड का नाम रोशन किया. इसके साथ ही नायशा को जून 2025 में कन्याकुमारी में आयोजित होने वाले एनसीईआरटी राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में सीआईएससीई बोर्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयन हुआ.

By Dipali Kumari | May 27, 2025 2:11 PM
an image

Jamshedpur News: जमशेदपुर जिले के सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा नायशा सरकार ने राष्ट्रीय प्री-योग ओलंपियाड 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड का नाम रोशन किया. देहरादून स्थित सेंट जोसेफ्स एकेडमी में आयोजित सीआईएससीई राष्ट्रीय प्री-योग ओलंपियाड 2025 में अंडर-17 बालिका वर्ग में नायशा ने स्वर्ण पदक जीता है. इसके साथ ही नायशा को जून 2025 में कन्याकुमारी में आयोजित होने वाले एनसीईआरटी राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में सीआईएससीई बोर्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयन हुआ.

झारखंड-बिहार से 5 प्रतिभागी हुए थे शामिल

इस प्रतियोगिता में बिहार-झारखंड से कुल 5 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें देवनिष्ठा, श्रुति और नंदिनी शामिल हैं. मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल की दिव्या माझी ने टॉप 10 में 7वां स्थान हासिल कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया. सीआईएससीई बिहार-झारखंड की योगा कोच राफिया नाज ने कहा अथक प्रयास से सब कुछ संभव है. हमें कभी हार नहीं मानना चाहिए, क्योंकि जो हार नहीं मानते मंजिल उन्हीं को मिलती है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बिशप स्कूल के प्राचार्य ने बच्चों को दी बधाई

बिशप स्कूल नामकुम के प्राचार्य और सीआईएससीई खेलों के क्षेत्रीय प्रमुख प्रिंसिपल एड्विन ने सभी बच्चों को शुभकामना दी और कहा, सभी बच्चे मेरे लिए चैंपियन हैं. उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इस सफलता ने हमारे क्षेत्र के युवाओं में नई ऊर्जा और उत्साह भर दिया है. नायशा और अन्य प्रतिभागियों ने साबित किया है कि हमारे पास अपार संभावनाएं हैं.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Board 10th Topper 2025: हजारीबाग की बेटी ने गाड़ा झंडा, गीतांजलि को मिले 98.6 प्रतिशत मार्क्स

झारखंड को जवाहरलाल नेहरू से मिली कई सौगातें, पढ़िए ये खास आर्टिकल

Cyber Crime: रांची में साइबर ठगों का आतंक, हिंदपीढ़ी के एक व्यक्ति को ट्रेडिंग के नाम पर 5.90 लाख रुपये का चूना लगाया

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version