Jamshedpur News: मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 12 की महिला और उसके बेटे जमशेद को न्याय दिलाने के लिये जिला प्रशासन और पुलिस सक्रिय हो गई है. पुलिस पीड़ित महिला की तलाश में है. गत 17 नवंबर को मानगो पुलिस ने जिला बाल सुरक्षा अधिकारी के माध्यम से जमशेद को सोनारी स्थित सहयोग विलेज में पहुंचाया. लेकिन महिला को भटकने के लिए छोड़ दिया. पिछले छह दिनों से जमशेद की मां कहां है किसी को पता नहीं है. मानगो के लोगों ने भी पिछले छह दिनों से महिला को नहीं देखा. स्थानीय सहनवाज आलम ने बताया कि महिला अक्सर इधर- उधर भटकती रहती थी. लेकिन पिछले छह दिनों से वह नहीं दिखी है. महिला अच्छे परिवार की है. लेकिन मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह भटकती रहती है. इधर, मामला तूल पकड़ने पर जिला समाज कल्याण विभाग और पुलिस हरकत में आयी है.
महिला की तलाश के लिए मानगो थाना को पत्र लिखा गया है. इसके अलावा सीडीपीओ सदर और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को भी निर्देशित किया गया है. महिला और बच्चे को न्याय दिलाया जायेगा.
संध्या रानी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी
Also Read: प्रभात खबर का असर : जमशेद को बाल संरक्षण आयोग दिलायेगा न्याय