चंपाई सोरेन से मिले टाटा मोटर्स के ईडी गिरीश वाघ, सीएम बोले- कंपनी के विस्तार और निवेश में करेंगे मदद

Jamshedpur News : टाटा मोटर्स के ईडी गिरीश वाघ कई अधिकारियों के साथ सीएम चंपाई सोरेन से मिले. मुख्यमंत्री ने कंपनी के विस्तार और निवेश में मदद का आश्वासन दिया.

By Mithilesh Jha | June 29, 2024 9:52 PM
an image

Jamshedpur News: टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल बिजनेस यूनिट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार (29 जून) को झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री को कंपनी के विस्तार के बारे में जानकारी दी.

टेल्को टाउनशिप समेत कंपनी की अन्य परियोजनाओं पर हुई बात

टेल्को टाउनशिप से लेकर टाटा कमिंस के साथ हाइड्रोजन और सस्टेनेबिलिटी पर किस तरह से काम हो रहा है, इस बारे में विस्तार से चर्चा की. इस दौरान टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी समेत अन्य पदाधिकारी भी थे.

टाटा मोटर्स में लगातार ब्लॉक क्लोजर पर भी हुई चंपाई सोरेन से बात

कंपनी की ओर से लगातार लिये जा रहे ब्लॉक क्लोजर पर भी बातचीत हुई, क्योंकि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का विधानसभा क्षेत्र भी इससे प्रभावित हो रहा है. जमशेदपुर शहर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली कंपनियां ब्लॉक क्लोजर से प्रभावित हो रही हैं.

कंपनी के नये निवेश के बारे में भी सीएम से हुई विस्तार से चर्चा

इन कंपनियों में अधिकतर मजदूर उनके ही विधानसभा क्षेत्र के काम करते हैं. इस पर भी सकारात्मक बातचीत हुई. सरकार की ओर से मुख्यमंत्री ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी के नये निवेश के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई है. हालांकि कंपनी की ओर से इस मुलाकात के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.

Also Read

टाटा मोटर्स में स्थायीकरण के लिए निकली 225 बाइ सिक्स कर्मियों की लिस्ट, तीन से मेडिकल जांच

टाटा मोटर्स में दो दिनों का ब्लॉक क्लोजर, आज से तीन दिन नहीं होगा कामकाज

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version