Jamshedpur News: सोशल मीडिया पर कट्टा के साथ फोटो पोस्ट करना पड़ा भारी, तीन युवक गिरफ्तार

Jamshedpur News: सोशल मीडिया पर दिखावे की होड़ में इन दिनों लोग बिना सोचे-समझे कुछ भी पोस्ट कर देते हैं. और बाद में लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. जमशेदपुर में देसी कट्टा के साथ फोटो पोस्ट करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

By Dipali Kumari | July 9, 2025 12:26 PM
an image

Jamshedpur News: सोशल मीडिया पर दिखावे की होड़ में इन दिनों लोग बिना सोचे-समझे कुछ भी पोस्ट कर देते हैं. और बाद में लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. कुछ ऐसा ही मामला जमशेदपुर जिले से सामने आया है. यहां सोशल मीडिया पर देसी कट्टा के साथ फोटो पोस्ट करना कुछ युवकों को भारी पड़ गया. उनकी पोस्ट वायरल होते ही कल मंगलवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में मानगो लक्ष्मण नगर निवासी रितेश सिंह और शांतिनगर निवासी अशोक गुप्ता और राज कुमार मुखिया उर्फ राज बच्चा शामिल हैं.

दो देसी कट्टा और मोबाइल जब्त

पुलिस ने गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर दो देसी कट्टा और जिस मोबाइल से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, उसे जब्त कर लिया है. मंगलवार को केस का उद्भेदन करते हुए डीएसपी (पटमदा) वचनदेव कुजूर और उलीडीह थाना प्रभारी कुमार अभिषेक ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अशोक गुप्ता पूर्व में आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

लोगों को धमकाने व रंगदारी वसूलने के लिए रखा था हथियार

गिरफ्तार राज बच्चा सहरसा से हथियार लेकर आया था. हथियार लाने के बाद उसने अशोक गुप्ता को रखने के लिए दिया था. वे लोग लोगों को धमकाने व रंगदारी वसूलने की नियत से हथियार रखते थे. रितेश सिंह द्वारा हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया गया था. जानकारी मिलने पर उलीडीह थाना प्रभारी की अगुवाई में टीम गठित की गयी. टीम में एसआइ विवेक पाल, रवींद्र पांडेय समेत टाइगर मोबाइल को शामिल किया गया था. पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें

Bokaro News: चापाकल के बोरिंग हॉल से अचानक उठने लगी आग की लपटें, मची अफरा-तफरी

बाघमारा: आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में फर्जीवाड़े का खुलासा, अंचलाधिकारी ने मुखिया सहित 5 से मांगा स्पष्टीकरण

हवाई यात्रा हुई महंगी, झारखंड से इन शहरों में जाने के लिए अब लगेगा अधिक किराया

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version