Golmuri Police Line/Jamshedpur: गोलमुरी पुलिस लाइन की सूरत अब कुछ दिनों में बदलने वाली है. Police line की साफ- सफाई और सुविधाओं को लेकर कई अहम निर्णय लिया गया है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण निर्णय पुलिस लाइन की सफाई से संबंधित है. इस संबंध में एसएसपी किशोर कौशल ने नई पहल की शुरुआत की है. एसएसपी ने बताया कि अब हर पुलिसकर्मी अपनी छुट्टी के दिन पुलिस लाइन में Donation of labour (श्रमदान) कर सफाई करेंगे ताकि पुलिस लाइन को पूरी तरह से साफ- सुथरा बनाया जा सके. एसएसपी ने बताया कि इस श्रमदान में वह खुद भी शामिल रहेंगे. उन्होंने यह Order जारी किया है कि सभी रैंक के पुलिसकर्मी इस श्रमदान कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. एसएसपी ने बताया कि सोमवार को इसका शुभारंभ किया जायेगा. इसको लेकर पुलिस लाइन के मेजर को अलग अलग दिन के हिसाब से टीम बनाने का आदेश भी दिया गया है. ताकि हर दिन पुलिस लाइन का एक बड़ा क्षेत्र साफ किया जा सके. उक्त निर्णय शनिवार कोGolmuri Police Line में आयोजित Police Sabha (पुलिस सभा) के दौरान लिया गया. पुलिस सभा में पुलिसकर्मियों ने अपनी अपनी समस्याओं को एसएसपी से अवगत कराये. इस दौरान पुलिसकर्मी ने पुलिस लाइन में पानी, नाली,बैरक और शौचालय की समस्या के बारे में जानकारी दिये. इसके अलावे कुछ पुलिसकर्मियों ने अपनी निजी परेशानियों के बारे में भी जानकारी दिया. जिसे एसएसपी ने काफी गंभीरता से लेते हुए कई आदेश जारी किये. इस मौके पर ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषव गर्ग, ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें