Jamshedpur News : रीतू हत्याकांड : भाई का आरोप- बहनोई का दूसरी महिला से था प्रेम संबंध, इसलिए मेरी बहन को मार डाला
एमजीएम थाना अंतर्गत बेको निवासी रीतू प्रमाणिक की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है.
By RAJESH SINGH | July 4, 2025 1:24 AM
प्राथमिकी के पांच दिन गुजरे, पुलिस ने अबतक नहीं की कार्रवाई : अशोक
Jamshedpur News :
एमजीएम थाना अंतर्गत बेको निवासी रीतू प्रमाणिक की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है. मृतक के भाई अशोक प्रमाणिक ने बताया कि बहनोई जयंत कुमार का एक लड़की से प्रेम संबंध था. इस कारण उसने बहन की हत्या कर दी. बहन रीतू प्रमाणिक गर्भावस्था में थी. वह नौ माह की गर्भवती थी. हत्या करने के बाद उनलोगों ने साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से बहन को टीएमएच पहुंचाया. टीएमएच पहुंचाने के बाद बहनोई जंयत ने फोन कर इसकी जानकारी दी. अशोक प्रमाणिक के अनुसार 28 जून को बहन ने अपने मोबाइल से जयंत का दूसरी युवती से बातचीत का ऑडियो भेजा था. इसके अलावा उससे बातचीत का स्क्रीन शॉट भी भेजा था. उसके बाद ही बहन की हत्या की गयी थी. इसका प्रमाण हमारे पास है. अशोक के अनुसार प्राथमिकी के पांच दिन गुजर गये. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. शिकायत करने के बाद पुलिस ने जयंत को पकड़ा था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि वारदात के दिन 28 जून की सुबह बहन रीतू से मेरी बात हुई थी. वह काफी परेशान थी.
6 मई 2024 को हुई थी रीतू की शादी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है