धालभूमगढ़ में सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई बाइक, 2 युवकों की मौत
Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ में रविवार देर रात एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल में रखा है. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है.
By Rupali Das | April 28, 2025 12:48 PM
धालभूमगढ़, मो परवेज: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम (Jamshedpur) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत नुतनगढ़ पंचायत के कदमबेड़ा एनएच 18 पर रविवार की देर रात एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक बाइक से कोकपाड़ा से धालभूमगढ़ की ओर आ रहे थे. जानकारी के अनुसार दोनों युवक काफी तेज गति से बाइक चला रहे थे. इसी दौरान कदमबेड़ा के पास बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे हादसा हो गया.
पुलिस ने जब्त की दुर्घटनाग्रस्त बाइक
इस दुर्घटना के बाद बाइक सवार धालभूमगढ़ के रहने वाले 24 वर्षीय किशलय कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि कापागोड़ा के रहने वाले 22 वर्षीय राजेश कालिंदी की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर दोनों लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल में रखा है.
मामा के घर में रह रहा था राजेश
जानकारी के मुताबिक, राजेश कालिंदी वर्तमान में अपने मामा घर चारचाका में रह रहा था. सूत्रों के अनुसार दोनों युवक देर शाम बाइक लेकर कोकपाड़ा की ओर निकले थे. रात लगभग 2 बजे के बाद वे धालभूमगढ़ लौट रहे थे. उसी क्रम में यह दुर्घटना हुई. इस दौरान कई वाहन चालक जो धालभूमगढ़ के ढाबा में आकर रुके थे, उन्होंने बताया कि दोनों युवक काफी तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे. मृतक किशलय कुमार सिंह धालभूमगढ़ बोस कॉलोनी निवासी संजय सिंह के पुत्र हैं, जबकि राजेश कालिंदी कापागोडा निवासी दिलीप कालिंदी के पुत्र हैं.