जमशेदपुर: टाटा स्टील की ओर से रविवार को जमशेदपुर रन-ए-थॉन का आयोजन किया गया. फिटनेस के उद्देश्य से आयोजित इस दौड़ में कुल 5700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जमशेदपुर (झारखंड) के अलावा 18 अन्य राज्यों के धावक भी इस प्रतिष्ठित दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए शहर पहुंचे थे. एशियन गेम्स में रजत पदक हासिल करने वाली अंतरराष्ट्रीय एथलीट ज्योति अंतरराष्ट्रीय याराजी ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फ्लैग ऑफ करके दौड़ की शुरुआत की. जमशेदपुर रन-एन-थॉन में 10 किलोमीटर, 7 किलोमीटर, 5 किलोमीटर, 2 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया. 10 किलोमीटर दौड़ में उत्तर प्रदेश के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया.
संबंधित खबर
और खबरें