Jamshedpur News : टाटा स्टील में हादसों को रोकने के लिए उठाये जा रहे कड़े कदम : नरेंद्रन

Jamshedpur News : टाटा स्टील में हादसों को रोकने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं. इसको लेकर कंपनी की ओर से सबकी ट्रेनिंग करायी जा रही है, जबकि सेफ्टी को लेकर एआइ का भी इस्तेमाल हो रहा है.

By RAJESH SINGH | June 25, 2025 12:41 AM
an image

Jamshedpur News :

टाटा स्टील में हादसों को रोकने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं. इसको लेकर कंपनी की ओर से सबकी ट्रेनिंग करायी जा रही है, जबकि सेफ्टी को लेकर एआइ का भी इस्तेमाल हो रहा है. करीब 10 हजार से अधिक कैमरे पूरे टाटा स्टील के सारे प्लांट में लगे हैं, जिसके जरिये हरेक चीजों की मॉनिटरिंग की जाती है और घटनाओं को रोकने की कोशिश हो रही है. यह जानकारी टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने दी. श्री नरेंद्रन बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री नरेंद्रन ने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी और कहा कि कंपनी बढ़ रही है और घटनाओं को शून्य किया जाना है. लिहाजा, जरूरी है कि इसको लेकर सभी कोई मिलकर कदम उठायें. कैमरों की मदद से डेटा का मिलान कर एनालिटिक्स पर काम चल रहा है, ताकि इस तरह के हादसे को रोका जा सके.

जमशेदपुर के विकास पर रहेगा फोकस, कई और क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने की जरूरत

इजराइल और ईरान युद्ध की वजह से बढ़ सकती है स्टील की कीमतें

टाटा स्टील के एमडी ने कहा कि इजराइल और ईरान के युद्ध का असर टाटा स्टील पर भी पड़ेगा. यह कंपनी चूंकि ग्लोबल है, लेकिन भारतीय संयंत्रों पर इसका असर कम पड़ेगा, क्योंकि प्लस प्वाइंट यह है कि टाटा स्टील के भारत में होने वाले उत्पादन का 95 फीसदी स्टील की खपत यहीं होती है. लेकिन यूरोप प्लांट से उत्पादित स्टील पर इसका असर पड़ेगा. युद्ध की वजह से तेल की कीमत बढ़ेगी तो शिपिंग कॉस्ट बढ़ेगी, इससे स्टील की कीमत भी बढ़ेगी. युद्ध के हालात जितनी जल्द निबट जाये, उतना अच्छा है.

देश का जीडीपी ग्रोथ से हर सेक्टर को होगा लाभ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version