जमशेदपुर : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक घायल

जिले के डीह थाना क्षेत्र के ‘पूरे कलंदर पुरवा’ के पास सोमवार को वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक किशोर घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2023 11:59 AM
an image

जिले के डीह थाना क्षेत्र के ‘पूरे कलंदर पुरवा’ के पास सोमवार को वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक किशोर घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. तीनों व्यक्ति गंगा स्नान कर एक ही बाइक से घर लौट रहे थे. पुलिस के मुताबिक, दोस्तपुर बुढवारा गांव के रहने वाले शुभम साहू (24), इंद्रजीत पाल (26) और अंकित पाल (14) ऊंचाहार के गोकना में गंगा स्नान करने गये थे. डीह थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों गंगा स्नान करने के बाद सोमवार की सुबह घर लौट रहे थे, लेकिन ‘पूरे कलंदर पुरवा’ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि हादसे में शुभम व इंद्रजीत की मौत हो गयी. सिंह ने कहा कि घायल किशोर अंकित की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और तीनों घायलों को डीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. सिंह ने बताया कि घायल किशोर अंकित को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version