Jamshedpur Weather: जमशेदपुर में 19 फरवरी से बदलेगा मौसम, छाएंगे बादल, गरज के साथ होगी बारिश
Jamshedpur Weather: झारखंड में मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. जमशेदपुर में 19 फरवरी से बादल छाएंगे. 21 और 22 फरवरी को गरज के साथ बारिश की संभावना है.
By Guru Swarup Mishra | February 17, 2025 5:40 AM
Jamshedpur Weather: जमशेदपुर-शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है. फरवरी माह में ही तेज धूप की वजह से परेशान रहने वाले लोगों को एक बार फिर आंशिक राहत मिलने की संभावना है. 19 फरवरी से शहर के मौसम का मिजाज बदलेगा, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. 21 और 22 फरवरी को गरज के साथ बारिश हो सकती है.
19 फरवरी से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार 19 फरवरी से 20 फरवरी तक आसमान में बादल रहेगा. इस कारण धूप से लोगों को निजात मिलेगी, वहीं कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी भी होगी, जबकि 21 और 22 फरवरी को गरज के साथ बारिश की संभावना है. हालांकि इससे तापमान में बहुत अधिक कमी नहीं होगी. दिन और रात दोनों ही तापमान लगभग पहले की ही तरह रहेगी.
जमशेदपुर में अगले एक सप्ताह के मौसम का पूर्वानुमान