Jamshedpur Weather: जमशेदपुर में गिरा रात का तापमान, 11 दिसंबर से और बढ़ेगी ठंड

Jamshedpur Weather: जमशेदपुर में रात का तापमान गिरने लगा है. हालांकि, अभी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है. मौसम विभाग ने कहा है कि 11 दिसंबर से ठंड और बढ़ेगी.

By Mithilesh Jha | December 6, 2024 1:47 PM
an image

Jamshedpur Weather: जमशेदपुर में रात का तापमान गिरने लगा है. आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने कहा है कि 11 दिसंबर से जमशेदपुर में ठंड बढ़ जाएगी.

जमशेदपुर में अब तक नहीं पड़ी कड़ाके की ठंड

दिसंबर का पहला सप्ताह समाप्त होने को आया, लेकिन लोगों को कड़ाके की ठंड का अब तक अहसास नहीं हुआ. मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें कहा गया है कि 11 दिसंबर से रात में ठंड का अहसास होगा.

11 दिसंबर से 12 डिग्री हो जाएगा रात का न्यूनतम तापमान

रात का न्यूनतम तापमान 11 दिसंबर से 12 डिग्री सेल्सियस तक हो जाने का अनुमान है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को सुबह जो आंकड़े जारी किए, उसके मुताबिक, जमशेदपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आई है. वहीं, न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि हुई है.

सामान्य से अधिक है रात का न्यूनतम तापमान

लौहनगरी के नाम से मशहूर जमशेदपुर में गुरुवार को दिन का उच्चतम तापमान 30 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. रात का न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक था. आर्द्रता अधिकतम 62 प्रतिशत और न्यूनतम 54 प्रतिशत थी.

Also Read

Jharkhand Weather: झारखंड के इन इलाकों में 8 दिसंबर से बारिश के आसार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

रांची, जमशेदपुर समेत कई जिलों का तापमान घटा, झारखंड में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version