जमशेदपुर XLRI के प्रोफेसर डॉ शांतनु सरकार को इन्फ्लुएंशल लीडर का खिताब, एएसीएसबी इंटरनेशनल ने किया सम्मानित

पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआई के प्रोफेसर डॉ शांतनु सरकार को इन्फ्लुएंशल लीडर का खिताब देकर एएसीएसबी इंटरनेशनल ने सम्मानित किया. वे एक्सएलआरआई में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के प्रोफेसर हैं.

By Guru Swarup Mishra | April 29, 2024 9:23 PM
an image

जमशेदपुर: एक्सएलआरआई के प्रोफेसर डॉ शांतनु सरकार को एएसीएसबी इंटरनेशनल ने इन्फ्लुएंशल लीडर-2024 के खिताब से सम्मानित किया है. उन्हें लेबर रिलेशन और लेबर बिजनेस एथिक्स के क्षेत्र में शानदार रिसर्च करने के लिए यह सम्मान दिया गया है. डॉ शांतनु सरकार एक्सएलआरआई में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के प्रोफेसर हैं. एएसीएसबी इंटरनेशनल दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेस एजुकेशन संगठन है. एएसीएसबी इंटरनेशनल के सीईओ लिली बी ने कहा कि डॉ शांतनु सरकार के रिसर्च वर्क आज के दौर में बिजनेस स्कूल में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के साथ ही सामान्य लोगों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है.

डॉ शांतनु सरकार ने दर्जनों विषयों पर की है रिसर्च
गौरतलब है कि एएसीएसबी इंटरनेशनल में दुनिया के करीब 1000 से अधिक मान्यता प्राप्त बिजनेस स्कूल एक्रिडेटेड हैं. डॉ शांतनु सरकार ने दर्जनों विषयों पर रिसर्च की है. उनके रिसर्च पेपर दुनिया के कई अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं, जिसमें से मुख्य रूप से उभरते इकोनॉमी सेक्टर में क्रॉस कल्चरल इश्यू, मजदूर आंदोलन, ट्रेड एंड लेबर पॉलिसी जैसे ज्वलंत मुद्दे शामिल हैं.

Also Read: जमशेदपुर XLRI के डायरेक्टर फादर सबेस्टियन जॉर्ज एसजे बोले, फिफ्थ जेन टेक्नोलॉजी स्टार्टअप के लिए 480 मिलियन डॉलर का प्रावधान

डॉ शांतनु सरकार की रिसर्च बिजनेस के विद्यार्थियों के लिए अहम
एएसीएसबी इंटरनेशनल के सीईओ लिली बी ने कहा कि एक्सएलआरआई में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के प्रोफेसर डॉ शांतनु सरकार के रिसर्च वर्क आज के दौर में बिजनेस स्कूल में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के साथ ही सामान्य लोगों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है. दुनिया में क्रिटिकल क्राइसिस से किस प्रकार से उभरा जा सके, इसकी जानकारी उनके रिसर्च कार्यों से हो सकेगी.

डॉ शांतनु सरकार कई मुद्दों पर कर चुके हैं रिसर्च
एक्सएलआरआई में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के प्रोफेसर डॉ शांतनु सरकार ने बताया कि उन्होंने भारत के कॉल सेंटर में कार्य करने वाले युवाओं, माइनिंग सेक्टर के लोग, इम्प्लायमेंट प्रोटेक्शन लॉ में कानूनी पक्ष के साथ ही कई अन्य मुद्दों पर रिसर्च की है. डॉ शांतनु सरकार वर्ल्ड बैंक के साथ भी कार्य कर चुके हैं.

Also Read: XLRI का दीक्षांत समारोह: भारत के लिए है गोल्डेन टाइम, टाटा ग्रुप देगा 72000 युवाओं को रोजगार, जमशेदपुर में बोले एन चंद्रशेखरन

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version