जमशेदपुर, संदीप सावर्ण : देश के प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई ) मेन 2024 की तैयारी शुरू हो गयी है. इस बार दो चरण में यह परीक्षा ली जायेगी. पहले चरण की परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी तक चलेगी. परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. 24 जनवरी को सेकेंड शिफ्ट में बीआर्क एवं बी प्लानिंग ( पेपर 2ए और पेपर 2 बी) की परीक्षा होगी. जबकि बीई व बीटेक (पेपर 1) के लिए परीक्षा 27 जनवरी, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा जमशेदपुर समेत देश के 299 शहरों में आयोजित की जाएगी. देश के बाहर कुल 24 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाने की जानकारी है. जेईई मेन के पहले सत्र के लिए कोल्हान के करीब 7,000 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. यह संख्या पिछली बार से अधिक है. इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 94 परीक्षा केंद्र को कम कर दिया है. दूसरे चरण की परीक्षा एक से 15 अप्रैल तक होगा. इसके लिए फरवरी से मार्च के बीच फार्म भराया जा सकेगा.
संबंधित खबर
और खबरें