Jfc player reached jsr for durand cup: डूरंड कप की तैयारी के लिए जेएफसी के खिलाड़ी पहुंचे शहर

शहर में 24 जुलाई से आयोजित होने वाली डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जेएफसी की पूरी टीम देर रात जमशेदपुर पहुंच गयी है.

By NESAR AHAMAD | July 12, 2025 10:10 PM
an image

जमशेदपुर. शहर में 24 जुलाई से आयोजित होने वाली डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जेएफसी की पूरी टीम देर रात जमशेदपुर पहुंच गयी है. अगले 12 दिनों तक जेएफसी के सभी खिलाड़ी कोच खालिद जमील की देखरेख में डूरंड कप की तैयारी करेंगे. जमशेदपुर एफसी का आधिकारिक अभ्यास रविवार से फ्लैट लेट, कदमा में शाम चार बजे से शुरू होगा. जेएफसी के प्रमुख खिलाड़ी अल्बिनो गोम्स, आयुष जेना, प्रतीक चौधरी, प्रणय हलदर, कार्तिक चौधरी, सौरव दास, पुइया, श्रीकुट्टन, निखिल बारला, मोहम्मद सनन और ऋत्विक दास शनिवार को शहर पहुंचे. वहीं, स्थानीय खिलाड़ी मोबश्शीर रहमान और अमृत गोप भी टीम से जुड़ गये हैं. पिछले सीजन में सुपर कप के फाइनल और आइएसएल के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली जेएफसी की टीम को डूरंड कप में सबसे मजबूत टीम माना जा रहा है. डूरंड कप के ग्रुप-सी में जमशेदपुर एफसी की टीम 24 जुलाई को नेपाल की त्रिभुवन आर्मी एफटी, 29 जुलाई को इंडियन आर्मी एफटी और 8 अगस्त को लद्दाख एफसी से भिड़ेगी. ये सभी मुकाबले घरेलू मैदान पर स्थानीय प्रशंसकों के सामने होंगे. जेआरडी में होने वाले सभी सात मैचों में दर्शकों को मुफ्त इंट्री दी जायेगी. वहीं, आइएसएल के आयोजन पर चल रही अनिश्चिता के बावजूद डूरंड को को जेएफसी के खिलाड़ी प्री-सीजन के रूप में देख रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version