जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने डूरंड कप के लिए केरल के 27 वर्षीय डिफेंडर जस्टिन जॉर्ज के साथ करार किया है. इसकी घोषणा जेएफसी प्रबंधन ने शनिवार को किया. 2018 में गोकुलम केरल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जस्टिन जॉर्ज के पास रियल कश्मीर, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड, बेंगलुरु यूनाइटेड व दिल्ली एफसी जैसी टीमों से खेलने का अनुभव है. वह अपने कैरियर में चार गोल भी कर चुके है. टीम से जुड़ने के बाद उन्होंने कहा कि वह डूरंड कप के लिए काफी उत्साहित है. जेएफसी एक शानदार फैन बेस टीम है. जमशेदपुर में खेलना एक उत्सव में शामिल होने जैसा है. वहीं, कोच खालिद जमील ने कहा कि जस्टिन के आने से टीम का समायोजन बेहतर होगा.
संबंधित खबर
और खबरें