जमशेदपुर. मेजबान जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और मोहन बागान के बीच तीन अप्रैल को इंडियन सुपर लीग का सेमीफाइनल लेग-1 का मैच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जायेगा. इस मैच के लिए दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. मंगलवार को टिकट काउंटर खुलते ही दर्शकों का हुजूम टिकट खरीदने के लिए पहुंचा. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के जेनरल मैनेजर प्रशांत गोड़बोले ने बताया कि अभी तक 18 हजार टिकट बिक चुके हैं. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स की क्षमता 24 हजार दर्शकों की है. उन्होंने बताया कि दर्शक ऑनलाइन व ऑफ लाइन दोनों तरीके से टिकट खरीद रहे हैं. साउथ व नॉर्थ स्टैंड के तो सभी टिकट बिक चुके हैं. जमशेदपुर में हो सकता है फाइनल मैच जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम अगर इंडियन सुपर लीग के फाइनल में पहुंचती है तो, फाइनल मैच जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जायेगा. सूत्रों की माने तो जेएफसी फुटबॉल प्रबंधन व टाटा स्टील आला कमान जमशेदपुर में फाइनल कराने के पक्ष में हैं. जेएफसी को फाइनल में पहुंचने के लिए आइएसएल के दोनों लेग के मुकाबले जीतने होंगे. सेमीफाइनल का पहला लेग तीन को होगा. वहीं, सात अप्रैल को दूसरे लेग मैच में जेएफसी का सामना मोहन बगान से ही होगा. यह मैच कोलकाता में होगा. वहीं, फाइनल मैच 12 अप्रैल को होना प्रस्तावित है.
संबंधित खबर
और खबरें