जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की यूथ टीम और पंजाब एफसी के बीच बुधवार को एआइएफएफ अंडर-17 एलीट यूथ लीग का फाइनल मैच खेला जायेगा. यह मैच गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. जमशेदपुर की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन, पंजाब एफसी टीम भी पूरे प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची है. इसलिए जेएफसी की टीम उनसे सतर्क रहना चाहेगी. जेएफसी की टीम में शामिल स्ट्राइकर लॉमसांगजुआला, मिडफील्डर एल्विन, रोनाल्डो और सत्यजीत जैसे खिलाड़ी हैं. वहीं, गोपाल मुंडा व सेरम ने भी टूर्नामेंट अपने अपने प्रदर्शन से सबों को प्रभावित किया है. टीम के गोलकीपर रीताब्रत सरकार ने भी जेएफसी को कई मुकाबले में अपने शानदार बचाव से जीत दिलायी है. मैच से पूर्व जेएफसी यूथ टीम के मुख्य कोच कैजाद अंबापार्दिवाला ने कहा कि हमारी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक यूनिट के रूप में खेली है. इस मैच को जीतने के लिए हम अपना शत प्रतिशत देंगे.
संबंधित खबर
और खबरें