Jfc’s Khalid Jamil aiff coach of the year : जेएफसी के खालिद जमील को एआइएफएफ कोच ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

जमशेदपुर. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (आइएफएफ) ने जमशेदपुर के मुख्य कोच खालिद जमील को एआइएफएफ कोच ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा है.

By NESAR AHAMAD | May 2, 2025 10:55 PM
feature

जमशेदपुर. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (आइएफएफ) ने जमशेदपुर के मुख्य कोच खालिद जमील को एआइएफएफ कोच ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा है. भुवनेश्वर में एआइएफएफ की ओर से आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में खालिद को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया. एआइएफएफ ने उनको यह सम्मान लगातार दूसरी बार दी है. पिछले वर्ष भी एआइएफएफ ने खालिद जमील को यह पुरस्कार दिया था. एफसी प्रो-लाइसेंस धारी कोच खालिद जमील के नेतृत्व में जमशेदपुर की टीम इस सीजन आइएसएल के सेमीफाइनल और सुपर कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है. खालिद जमील ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा कि जमशेदपुर फुटबॉल क्लब प्रबंधन का शुक्रिया. जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया. चाणक्य चौधरी (उपाध्यक्ष कॉर्पोरेट सेवाएं, टाटा स्टील), मुकुल चौधरी (सीइओ, जमशेदपुर एफसी) और प्रशांत गोडबोले (जेनरल मैनेजर, जमशेदपुर एफसी) ने मुझ पर आंख बंद कर भरोसा किया और मुझे काम करने की आजादी दी. मेरे पूरे परिवार व मेरे साथी कर्मचारियों का भी धन्यवाद जिनके समर्थन के बगैर यह सम्मान मिलना असंभव था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version