Jharkhand: जुस्को में बोनस की हुई घोषणा, इस बार मिलेगा कर्मचारियों के बीच बांटे जायेंगे 7.37 करोड़ रुपये

टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) ने गुरुवार को वर्ष 2021-22 के लिए बोनस की घोषणा कर दी है. इस साल कंपनी अपने पात्र कर्मचरियों के बीच 7.37 करोड़ रुपये बोनस के रूप में बांटेगी. जुस्को में लगातार तीसरे साल बगैर यूनियन प्रबंधन के बीच समझौता के बोनस की घोषणा की गयी है.

By Rahul Kumar | September 15, 2022 2:12 PM
an image

Jamshedpur News: टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) ने गुरुवार को वर्ष 2021-22 के लिए बोनस की घोषणा कर दी है. इस साल कंपनी अपने पात्र कर्मचरियों के बीच 7.37 करोड़ रुपये बोनस के रूप में बांटेगी. जुस्को में लगातार तीसरे साल बगैर यूनियन प्रबंधन के बीच समझौता के बोनस की घोषणा की गयी है. यूनियन का मामला हाईकोर्ट में होने और यूनियन के अस्तित्व में नहीं होने की वजह से ऐसी स्थिति बनी है. हालांकि इससे बोनस अमाउंट में कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.

कंपनी के प्रदर्शन पर आधारित है बोनस

बोनस पात्रता विभिन्न मानकों पर कंपनी के प्रदर्शन पर आधारित है जैसे कर पूर्व लाभ (पीबीटी), सुरक्षा प्रदर्शन, शिकायतों का अनुपालन, टॉप बॉक्स, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन लॉस, पानी के मद में कुल अलेखित हिसाब, ग्राहक संतुष्टि सूचकांक, बार-बार आनेवाली शिकायतें, उत्पादकता, कुल उत्पादक रखरखाव आदि. इन सभी में बेहतर प्रदर्शन, जिससे कंपनी को अपने रणनीतिक लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद मिलती है.

Also Read: जमशेदपुर के ट्यूब मेकर्स क्लब कर्मियों को मिलेगा 20 प्रतिशत बोनस, न्यूनतम राशि 31,755 रुपये

इस साल 94 लाख रुपये अधिक बोनस

इस बार ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले वर्ष की तरह, वर्तमान वित्त वर्ष के लिए बोनस का भुगतान वित्त वर्ष 20 के लिए सहमत बोनस चार्ट के आधार पर तय किया गया है, जो 7.37 करोड़ रुपये है. पिछले वर्ष 6.43 करोड़ रुपये बोनस दिया गया था. पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल 94 लाख रुपये ज्यादा बोनस दिया गया है.

686 पात्र कर्मचरियों को मिलेगा बोनस

हालांकि, खास तौर पर अप्रैल-जून 2021 तक की अत्यंत कठिन अवधि के दौरान कर्मचारियों के योगदान को ध्यान में रखते हुए, बोनस भुगतान को बढ़ाकर 7.37 करोड़ रुपये करने का निर्णय लिया गया है. त्योहारों के मौसम की शुरुआत को देखते हुए 686 पात्र कर्मचरियों को आने वाले दिनों में वार्षिक बोनस राशि का भुगतान किया जायेगा.

रिपोर्ट : विकास श्रीवास्तव

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version