Jharkhand Election 2024: पूर्णिमा दास को टिकट मिलने से बीजेपी में सियासी हलचल तेज, शिवशंकर सिंह समेत कई नेताओं ने दिखाए बगावती तेवर

Jharkhand Election 2024: ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से टिकट मिलते ही पार्टी के अंदर हलचल सी मची हुई है. टिकट मिलने की उम्मीद पाले शिवशंकर सिंह समेत कई और नेताओं ने बगावती तेवर अपना लिए हैं.

By Pritish Sahay | October 22, 2024 9:59 PM
feature

Jharkhand Election 2024: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट को लेकर भाजपा में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी. टिकट को लेकर कई दावेदार मन ही मन उम्मीद पाले हुए थे. लेकिन ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू को यहां से टिकट मिलते ही पार्टी के अंदर हलचल मची हुई है. टिकट मिलने की उम्मीद पाले और पहले से ही चुनाव की तैयारी में जुटे शिवशंकर सिंह ने बगावती तेवर अपना लिया है. उन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसके लिए नामांकन पर्चा भी खरीदा है. शिवशंकर सिंह पुराने भाजपा नेता रहे हैं. भाजपा की महिला नेत्री राजपति देवा ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है.

जमशेदपुर पश्चिम- विकास सिंह भी बने बागी

भाजपा नेता विकास सिंह ने भी जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. हालांकि उन्हें मनाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन अब तक वे अड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि वे चुनाव लड़ेंगे. विकास सिंह के अलावा भी भाजपा के कई नेता एनडीए गठबंधन के तहत जदयू से प्रत्याशी सरयू राय को टिकट दिये जाने से परेशान हैं. इनमें से कई ऐसे नेता हैं जिन्हें उम्मीद थी कि इस बार उन्हें जमशेदपुर पश्चिमी से भाजपा से टिकट मिलेगा.

पोटका- बारी मुर्मू झामुमो से जुड़ी

पोटका विधानसभा सीट से भाजपा से चुनाव लड़ने का मन बना चुकी बारी मुर्मू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वे झामुमो में शामिल हो चुकी है. वे जिला परिषद की अध्यक्ष हैं और भाजपा की आदिवासी चेहरा भी हैं. दूसरी ओर, पूर्व विधायक मेनका सरदार ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि अब वे मान चुकी हैं और इस्तीफा वापस ले लिया है. उल्लेखनीय है कि पोटका सीट से भाजपा ने इस बार पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को टिकट दिया है.

मनोहरपुर- आजसू पार्टी को सीट मिलने से गुरुचरण नायक नाराज

मनोहरपुर विधानसभा सीट एनडीए गठबंधन के तहत आजसू के खाते में चली गयी है. गुरुचरण नायक यहां से भाजपा के विधायक रह चुके हैं. गुरुचरण नायक को उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें इस बार उम्मीदवार बनाएगी. आजसू को सीट दिये जाने से गुरुचरण नायक व उनके समर्थकों में नाराजगी है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: आरजेडी ने की छह उम्मीदवारों की घोषणा, जेल से चुनाव लड़ेंगे सुभाष यादव

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version