श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे हत्याकांड: तीन सजायाफ्ताओं को बड़ी राहत, उम्रकैद की सजा निरस्त

श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे की हत्या के तीन सजायाफ्ताओं की आजीवन कारावास की सजा झारखंड हाईकोर्ट से निरस्त कर दी गयी है. निचली अदालत ने जितेंद्र, विनोद व अमलेश को आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी.

By Guru Swarup Mishra | September 3, 2024 9:32 PM
feature

जमशेदपुर: झारखंड हाईकोर्ट ने जमशेदपुर के बहुचर्चित श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे की हत्या मामले में सजायाफ्ताओं की ओर से दायर क्रिमिनल अपील याचिका पर मंगलवार को फैसला सुनाया. जस्टिस आनंद सेन और जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की खंडपीठ ने सजायाफ्ता जितेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह और अमलेश कुमार सिंह को राहत देते हुए उनको दी गयी आजीवन कारावास (उम्रकैद) की सजा को निरस्त कर दिया. इस मामले में अदालत पहले ही अखिलेश सिंह और विक्रम शर्मा को बरी कर चुकी है. खंडपीठ ने पूर्व में 13 अगस्त 2024 को मामले की सुनवाई के दौरान प्रार्थी और राज्य सरकार का पक्ष सुना था. सुनवाई पूरी होने के बाद जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

उठ रहे हैं किस तरह के सवाल?

हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब सवाल उठने लगा कि आखिर आशीष डे की हत्या किसने की थी? क्या पुलिस ने उस वक्त आनन-फानन में या किसी के दबाव में थ्योरी तैयार की थी? तीनों सजायाफ्ताओं के बरी होने के बाद लोग जानना चाह रहे हैं कि मिलनसार आशीष डे को क्यों मारा गया? इसमें कौन लोग शामिल थे? पुलिस क्यों सजा नहीं दिला पायी?

आशीष डे को किसने मारा?

फुटवियर की देश में नामी कंपनी श्रीलेदर्स (साकची) और होटल स्मिता के मालिक आशीष डे (53 वर्ष) की दो नवंबर (शुक्रवार) 2007 की सुबह 08:50 बजे अज्ञात अपराधियों ने साकची में गोली मार कर हत्या कर दी थी. आशीष डे साकची आम बागान मैदान के पास स्थित अपने घर (मकान नंबर 147 भइया) से टीवीएस विक्टर मोटर साइकिल ( जेएच-05डी-6556) से साकची बाजार स्थित दुकान जा रहे थे. जैसे ही वह आमबागान मैदान के पीछे से होते हुए सरकार बिल्डिंग की ओर बढ़े, स्पीड ब्रेकर के पास अपराधियों ने उन पर दो गोलियां चलायीं. पीठ में उन्हें दोनों गोली लगी और वह मेन रोड पर स्प्रिंग ब्लूम्स स्कूल के पास गिर गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें टीएमएच पहुंचाया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था.

आजीवन कारावास की सजा को किसने दी थी चुनौती?

अपीलकर्ता जितेंद्र कुमार सिंह, अमलेश कुमार सिंह और विनोद कुमार सिंह ने जमशेदपुर की निचली अदालत द्वारा दी गयी आजीवन कारावास की सजा को चुनौती दी थी. निचली अदालत ने 17 सितंबर 2011 को मामले में तीनों आरोपियों को दोषी पाने के बाद आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी. उन पर श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे की गोली मार कर हत्या करने का आरोप था.

Also Read: Jharkhand Bhawan: सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड भवन का किया उद्घाटन, दिल्ली की ये बिल्डिंग है खास

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version