जमशेदपुर. महाराष्ट्र के वर्धा में 9-12 मार्च तक 51वीं जूनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड टीम (बालक-बालिका) बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन से वर्धा के लिए रवाना हुई. झारखंड बालक टीम में पूर्वी सिंहभूम के ऋषभ कुमार और पश्चिम सिंहभूम के उज्ज्वल पाठक शामिल है. जमशेदपुर के तिलक साहू इस प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी की भूमिका निभायेंगे. टीम के खिलाड़ियों को झारखंड राज्य कबड्डी संघ के महासचिव संजय कुमार झा और पूर्वी सिंहभूम जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपी सिंह ने बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें