अपने पालतू जानवरों का सम्मानपूर्वक करवा सकेंगे अंतिम संस्कार, जमशेदपुर में खुला शहर का पहला पेट क्रिमेटोरियम

जमशेदपुर में शहर का पहला पेट क्रिमेटोरियम कल शनिवार को शुरू हुआ. यहां आप पूरे सम्मान के साथ अपने पालतू जानवरों का अंतिम संस्कार करवा सकेंगे.

By Dipali Kumari | March 2, 2025 1:42 PM
an image

Pet Crematorium : पालतू जानवरों से हर किसी का एक खास और गहरा रिश्ता जुड़ जाता है. वे एक ऐसे प्राणी होते है जो हमें बिना किसी शर्त के बेइंतहा प्यार करते है. ये बेजुबान जानवर कभी किसी के अकेलेपन को दूर करते हैं तो कभी ये हमारे परिवार का एक प्यारा सदस्य बन जाते हैं. इन बेजुबान जानवरों का हमें छोड़ जाना भी उतना ही दुःख भरा होता है जितना दुःख किसी परिवार के सदस्य के जाने पर होता है. इंसानों की तरह ही अब आप अपने पालतू जानवरों की मौत पर उसका सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करवा सकते है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

50 किलो तक के जानवरों का होगा दाह संस्कार

जमशेदपुर में शहर का पहला पेट क्रिमेटोरियम कल शनिवार को शुरू हुआ. यहां आप पूरे सम्मान के साथ अपने पालतू जानवरों का अंतिम संस्कार करवा सकेंगे. जुबली पार्क के पीछे एक्सएलआरआइ कैंपस के पास यह पेट क्रिमेटोरियम बनाया गया है. यहां शहर के लोग 3,000 रुपए शुल्क देकर अपने पालतू जानवरों का अंतिम संस्कार करवा सकेंगे. इस क्रिमेटोरियम में 45 मिनट से 1 घंटे के अंतराल में 50 किलो तक के जानवरों का दाह संस्कार किया जा सकता है. यह पेट क्रिमेटोरियम पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है. यह क्रिमेटोरियम गैस आधारित है. इसे गेल के पीएनजी गैस से संचालित किया जा रहा है.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version