Jharkhand News : टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे ईरानी घर में गिरे, सिर के पीछे लगी चोट
Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : अपने बंगला में गिरे टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे ईरानी के सिर के पिछले हिस्से में चोट लगने और सिर फटने से खून का बहाव ज्यादा हुआ था. स्थिति गंभीर होने पर उन्हें TMH ले जाया गया जहां उन्हें CCU में रखा गया था, लेकिन सोमवार दोपहर तक स्थिति में सुधार होने पर उन्हें स्पेशल केबिन में ट्रांसफर कर दिया गया. फिलहाल वे डॉक्टरों की देखरेख में है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. मंगलवार तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2021 8:43 PM
Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : टाटा स्टील (Tata steel) के पूर्व एमडी डॉ जेजे ईरानी (Dr jj irani) बिष्टुपुर स्थित अपने बंगला में सोमवार की अगले सुबह करीब 2.30 बजे गिर गये. गिरने से उनके सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी और सिर फट गया. गंभीर अवस्था में उनकी पत्नी डेजी ईरानी और केयर टेकर उन्हें TMH लेकर पहुंचे. डाॅ ईरानी बेल्डीह गोल्फ कोर्स के बगल स्थित बंगले में रहते हैं.
अपने बंगला में गिरे टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे ईरानी के सिर के पिछले हिस्से में चोट लगने और सिर फटने से खून का बहाव ज्यादा हुआ था. स्थिति गंभीर होने पर उन्हें TMH ले जाया गया जहां उन्हें CCU में रखा गया था, लेकिन सोमवार दोपहर तक स्थिति में सुधार होने पर उन्हें स्पेशल केबिन में ट्रांसफर कर दिया गया. फिलहाल वे डॉक्टरों की देखरेख में है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. मंगलवार तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
मालूम हो कि 80 वर्षीय डॉ ईरानी 3 मार्च को संस्थापक दिवस पर कंपनी के अंदर आकर जेएन टाटा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धासुमन चढ़ाते हैं. कोरोना गाइडलाइन के अनुसार, इस बार टाटा स्टील ने निर्धारित कार्यक्रम में काफी कम संख्या में अतिथियों को आमंत्रित किया है. डॉ ईरानी इसमें शामिल थे. लेकिन इस घटना के बाद वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पायेंगे