Jharkhand Politics: पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का जमशेदपुर में जोरदार स्वागत, कहा-बेटी और पोते से मिलने गए थे दिल्ली

Jharkhand Politics: दिल्ली से झारखंड लौटे पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का जमशेदपुर में समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने बताया कि वे निजी काम से दिल्ली गए थे. बेटी और पोते से मुलाकात कर वापस लौट आए हैं.

By Guru Swarup Mishra | August 20, 2024 10:51 PM
an image

Jharkhand Politics: जमशेदपुर-झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह मंत्री चंपाई सोरेन दिल्ली से लौटने के दौरान बहरागोड़ा पहुंचे. मोहुली के समीप नाना होटल में उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. समर्थकों ने फूलों की माला एवं गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि बेटी और पोते से मिलने दिल्ली गए थे. उनसे मुलाकात कर लौट आए. सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि इसके माध्यम से उन्होंने अपना दर्द बयां किया है.

सोशल मीडिया के जरिए बयां कर दिया है दर्द

पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा सोशल मीडिया में पोस्ट जारी करने को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उन्होंने अपने दिल का दर्द बयां किया है. उन्होंने अपनी भावनाओं से लोगों को अवगत करा दिया है.

बेटी-पोते से मिलने गए थे दिल्ली

दिल्ली जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे अपने निजी काम से दिल्ली गए थे. दिल्ली में उनकी बेटी और पोता है. उनसे मिलने गए थे. उनका चश्मा टूट गया था. उनकेक पोते ने कहा था कि दादू आप दिल्ली आइए, आपका चश्मा बनवा देंगे. इसलिए अपने दोनों बेटों को लेकर वे दिल्ली गए थे. वहां एक दिन ठहरने के बाद वापस लौट आए हैं.

मौके पर ये थे उपस्थित

मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, सचिव गुरुचरण मांडी,प्रोफेसर श्याम मुर्मू, सुरेंद्रनाथ हांसदा, कृष्णा मुंडा, मुखिया पानसोरी हांसदा, विधान चंद्र मांडी, सौमित्र ओझा, गजेंद्र सिंह, चंद्र मोहन हांसदा आदि समेत कई समर्थक उपस्थित थे.

Also Read: चंपाई सोरेन ने बताया, क्यों गए थे दिल्ली और किस BJP नेता से हुई मुलाकात?

Also Read: जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ा ट्रेनी विमान लापता, पायलट और ट्रेनी पायलट के साथ विमान का कोई सुराग नहीं

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version