जमशेदपुर. उत्तर प्रेदश के हाथरस में 31 मार्च से लेकर 05 अप्रैल तक आयोजित 53वीं सीनियर नेशनल महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड की टीम मंगलवार को हाथरस पहुंच गयी है. टीम का कोच अरका जैन यूनिवर्सिटी के खेल सहायक विशाल कुमार व प्रियंका कुमारी को बनाया गया है. टीम में भारती कुमारी बंकिरा, रमिझिम कुमारी, अर्चिता कुमारी, अलिशा सोय, पूजा कुमारी, ममता, जूलि, रिशु, मनीषा, अंजलि, अंचल, अकांक्षा, नवजोत, निधि, अरुणदीप कौर, रोशनी, काजल, दीपिका शामिल है. उक्त जानकारी झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव इमरान मसूद खान ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें