जमशेदपुर. नवल टाटा हॉकी एकेडमी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड जूनियर स्टेट हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. मंगलवार को नवल टाट हॉकी एकेडमी, टेल्को के प्रांगण में खेले गये फाइनल मैच में नवल टाटा की टीम ने सिमडेगा को 9-3 गोल से हराया. नवल टाटा की ओर से ग्लेडशन भेंगरा ने चार व मो जाहिद ने दो गोल किये. वहीं, एडिशन, सत्यम व जोलेन टोप्पनो ने एक-एक गोल किया. सिमडेगा की गोर से डेविड बारला, रोहित मिंज व गुलशन एक-एक गोल करने में कामयाब रहे. सिमडेगा के विशाल लकड़ा प्लेयर ऑफ द मैच बने. सिमडेगा के क्षितिज बेस्ट प्लेयर व प्रिंस साहू बेस्ट गोलकीपर बने. रांची के अमृत तिर्की को इमर्जिंग प्लेयर के खिताब से नवाजा गया. तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में रांची की टीम ने खूंटी को 2-0 से हराया. इस मैच में रांची के अमित बा प्लेयर ऑफ द मैच बने. समापन समारोह में हॉकी झारखंड की उपाध्यक्ष चंद्रयी मजूमदार और नवल टाटा हॉकी एकेडमी के प्रोजेक्ट डारेक्टर गुरमीत सिंह राव, जयंत करकेट्टा (अंतरराष्ट्रीय अंपायर एवं महासचिव, हॉकी रांची) और मंजीत सिंह (पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी) उपस्थित रहे. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें