जमशेदपुर. तार कंपनी, टेल्को के समीप स्थित नवल टाटा हॉकी एकेडमी के प्रांगण में आयोजित झारखंड सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप का समापन गुरुवार को होगा. बुधवार को खेले गये सेमीफाइनल मुकाबलों में नवल टाटा हॉकी एकेडमी व खूंटी की टीम ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में अपनी-अपनी जगह पक्की की. नवल टाटा हॉकी एकेडमी की टीम ने अपने सेमीफाइनल मैच में सिमडेगा को 6-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. झमाझम बारिश के बीच खेले गये इस सेमीफाइनल मुकाबले में नवल टाटा हॉकी एकेडमी की ओर से आशीष ने तीन, समुराय टेटे, गंगा टोपनो और पतरस ने एक-एक गोल किया. दिन के दूसरे सेमीफाइनल में खूंटी की टीम ने हजारीबाग को 3-0 से मात दी. खूंटी की ओर से जयशंख कंडुलना, साहिल होरो व सचिन भेंगरा ने एक-एक गोल दागा. गुरुवार को शाम पांच बजे से खूंटी और नवल टाटा हॉकी एकेडमी के बीच खिताबी मुकाबला खेला जायेगा. वहीं, हजारीबाग व सिमडेगा की बीच दोपहर तीन बजे से तीसरे स्थान के लिए मैच खेला जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें