अधिकांश स्टील डस्टबीन गायब
स्वच्छता मिशन के पदाधिकारियों को इक्का दुक्का जगह छोड़ कहीं भी स्टील डस्टबिन नहीं मिले. जहां डस्टबिन मिले, वह उपयोगी नहीं था. जांच टीम भी डस्टबिन के गायब होने से हैरान थे. उन्हें भी गड़बड़ी का अहसास हो रहा था. हालांकि जब मीडिया जांच के संबंध में पूछताछ कि तो उन्होंने अपना परिचय तक नहीं दिए. परिचय को छिपाते हुए कहा कि हम अपने उच्च अधिकारी को रिपोर्ट सौंपेंगे. कहा कि मीडिया को बताने का ऑथराइज हमें नहीं है.
Also Read: जमशेदपुर में एक साथ मिले स्वाइन फ्लू के आठ मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
छह महीने भी नहीं टिके डस्टबिन
शहर में लगाए गए स्टील डस्टबिन छह महीने भी नहीं टिके. लगभग डस्टबीन गायब हो गए. जबकि योजना में मोटी रकम खर्च किया गया है. डस्टबिन के गायब होने से लोग जहां तहां कचरा फेंक रहे हैं.
Also Read: झारखंड में 1932 खतियान के आधार पर बनेगी स्थानीय नियोजन नीति, हेमंत सोरेन सरकार का बड़ा फैसला
डस्टबिन के लगाने में भी हुई है लापरवाही
नगर परिषद द्वारा डस्टबिन को शहर के विभिन्न जगहों पर लगवाने का कार्य एजेंसी को दिया गया था. जिसे लगवाने में भारी अनियमितता हुई है. थोड़ी सी तेज हवा में स्टील डस्टबिन उखड़ कर फैंका जा रहा था. यह लगाने के एक सप्ताह के अंदर ही देखने को मिले थे. लेकिन एजेंसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और फिर धीरे धीरे डस्टबिन गायब हो गए.