जमशेदपुर. ओडिशा के क्योंझर में 8-12 अप्रैल तक आयोजित होने वाली 39वीं सब जूनियर बालक नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम का कोच टाटा स्टील खेल विभाग के हसन इमाम मलिक को नियुक्त किया गया है. वहीं, टीम मैनेजर की भूमिका अभिषेक निभायेंगे. झारखंड के इम्तियाज अहमद टूर्नामेंट में रेफरी के रूप में अपना योगदान देंगे. टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव इमरान मसूद खान, सैयद शमीम अहमद, अशफाक अहमद व अन्य ने अपनी शुभकामनाएं दी. टीम में बिरजू कुमार (कप्तान), राज कुमार, सतीश, कृष, ओम, संस्कार, हर्ष, अक्षय, पंकज, सूर्यांश, पुरुषोत्तम, आफान, प्रिंस व देव शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें