टाटा मोटर्स ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बायोमेट्रिक हाजिरी पर लगायी रोक

कोरोना वायरस की वजह से टाटा मोटर्स प्रबंधन ने अगले आदेश तक के लिए बायोमेट्रिक से हाजिरी बनाने पर रोक लगा दी है.

By PankajKumar Pathak | March 12, 2020 4:56 PM
an image

जमशेदपुर : कोरोना वायरस की वजह से टाटा मोटर्स प्रबंधन ने अगले आदेश तक के लिए बायोमेट्रिक से हाजिरी बनाने पर रोक लगा दी है. टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के कर्मचारी अब बायोमेट्रिक की जगह गेट पास से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. आज गुरुवार बी शिफ्ट से यह आदेश प्रभावी माना जाएगा. यह आदेश अगले आदेश तक के लिए प्रभावी रहेगा. झारखंड सरकार ने भी कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए सरकारी कर्मचारियों को बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक लगायी है.

झारखंड में कोरोना वायरस को लेकर अबतक एक भी मामला पॉजिटिव नहीं मिला है. बचाव के लिए कदम उठाते ही झारखंड सरकार ने अपने सभी दफ्तारों में बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजिरी पर रोक लगा दी है. झारखंड सरकार ने यह निर्णय केंद्र सरकार के निर्णय को देखते हुए लिया है. केंद्र और राज्य सरकार के फैसलों के बाद निजी कंपनियां भी इस तरह का फैसला ले रही है. टाटा मोटर्स ने यह फैसला लिया है अब कई कंपनियां हैं जो इस तरह का फैसला ले रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version