Jamshedpur news. जातीय जनगणना के विरोध में झामुमो का जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन कल
सरना धर्म कोड लागू किये बिना जातीय जनगणना नहीं होने दिया जायेगा : बाघराय मार्डी
By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 7, 2025 8:22 PM
Jamshedpur news.
कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो सामुदायिक भवन में बुधवार को जिला संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में उन्होंने कहा कि सरना धर्म कोड लागू किये बिना झारखंड में जातीय गणना नहीं होने दिया जायेगा. सरना धर्म कोड को विधेयक झारखंड विधानसभा से पारित कर राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार को भेज दिया गया है. पांच साल बीत जाने के बाद भी विधेयक पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. पिछले दिनों केंद्र की भाजपा सरकार ने जातीय गणना कराने का निर्णय लिया है. इसका झामुमो पार्टी पुरजोर विरोध करती है. उन्होंने कहा कि झामुमो केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार जातीय गणना का विरोध पुरजोर विरोध किया जायेगा. नौ मई को झामुमो नेता, मंत्री व कार्यकर्ता 10 हजार से अधिक संख्या में जिला मुख्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इसे लेकर साकची गोलचक्कर (बिरसा मुंडा चौक), कीनन स्टेडियम रोड बागे जमशेदपुर चौक, बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर चौक, मरीन ड्राइव चौक व जुबिली पार्क गोलचक्कर में पार्टी झंडा से पाट दिया जायेगा. बैठक में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के संस्थापक संरक्षक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के भगिना कपूर बागी के निधन होने पर दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक में केंद्रीय सदस्य शेख बदरुद्दीन, केंद्रीय सदस्य प्रमोद लाल, लक्ष्मण टुडू, बारी मुर्मू, आदित्य प्रधान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है