जमशेदपुर. जुस्को स्कूल साउथ पार्क व टाटा स्टील खेल विभाग की मेजबानी में सोमवार से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीन दिवसीय जोगा इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता में 24 स्कूल के खिलाड़ी (बालक-बालिका) हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता का उद्घाटन टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन व स्पोर्ट्स एकेडमिक के हेड हेमंत गुप्ता ने किया. मौके पर जेम्स फाउंडेशन के सीनियर मैनेजर जीजू थॉमस बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. स्कूल की प्राचार्या मिली सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया. मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल के लिए यह गर्व की बात है कि हम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं. मौके पर जोगा के उपाध्यक्ष फिरोज खान, बैडमिंटन कोच विवेक शर्मा व अन्य लोग मौजूद थे. 23 जुलाई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग में खिलाड़ी (बालक-बालिका) अपना दम दिखा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें