jrd tata Angling competition : अतुल राय ने पकड़ी 11 किलो 750 ग्राम की मछली पड़कर बने विजेता

भारत रतन जेआरडी टाटा के जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार को जुबिली पार्क स्थित जयंती सरोवर में एंगलिंग कंपीटिशन का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | July 29, 2025 9:58 PM
an image

जमशेदपुर. भारत रतन जेआरडी टाटा के जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार को जुबिली पार्क स्थित जयंती सरोवर में एंगलिंग कंपीटिशन का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में अतुल राय कुल 11 किलोग्राम वजन की मछली पकड़कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. उन्हें इनाम स्वरूप 51 हजार रुपये का पुरस्कार और चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गयी. 11 किलो 400 ग्राम वजनी मछली पकड़ने वाले अमल देव सिन्हा उपविजेता रहे. उन्हें 35 हजार रुपये की इमामी राशि व ट्रॉफी दी गयी. 10 किलो 900 ग्राम वजन की मछली पकड़ने वाले सौरभ दास तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. वहीं, उत्तम मंडल 8 किलो 900 ग्राम वजन की मछली पकड़कर चौथे और शुभदीत 6 किलो 200 ग्राम की वजन की मछली पकड़कर पांचवें स्थान पर रहे. चौथे व पांचवें स्थान वाले को क्रमश: 10 हजार व 5100 रुपये का पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता में झारखंड, ओडिशा व पश्चिम बंगाल के कुल 64 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version