जमशेदपुर. जेएसए ए डिवीजन फुटबॉल लीग में मंगलवार को दो मुकाबले खेले गये. आर्मरी मैदान में खेले गये ग्रुप-ए के मैच में झारखंड ब्यार की टीम ने सिदो-कान्हू फेस्टिवल एसोसिएशन को 2-0 से मात दी. झारखंड ब्यार की ओर से सनसाइन पूर्ति व सुडोन मार्डी ने एक-एक गोल किये. वहीं, टिनप्लेट मैदान में खेले गये ए डिवीजन लीग के एक अन्य मैच में आंबेडकर फुटबॉल क्लब की टीम ने सरना डॉकॉम को 2-1 से शिकस्त दी. आंबेडकर क्लब के लिए एच कुमार पान व दखिन सोरेन ने एक-एक गोल किया. सरना डॉकॉम के करिया मुर्मू ने एक गोल दाकर अपनी टीम के हार के अंतर को कम किया.
संबंधित खबर
और खबरें