जमशेदपुर. टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कातिन फुटबॉल क्लब और ग्राम विकास केंद्र (जीवीके) के बीच खेला गया जेएसए ए डिवीजन लीग का मैच 2-2 गोल के साथ ड्रॉ रहा. ग्राम विकास केंद्र के विश्वनाथ महाली ने मैच के 60वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलायी. 65वें मिनट में राजन सिंह ने गोल करते हुए कातिन फुटबॉल क्लब को मुकाबले में 1-1 गोल की बराबरी दिला दी. इंजरी टाईम (70 3 मिनट) में राजन ने एक और गोल करते हुए कातिन को मुकाबले में 2-1 से आगे कर दिया. अगले ही मिनट (70 4 मिनट) में ग्राम विकास केंद्र संदीप सोरेन ने एक बेहतरीन गोल करते हुए अपनी टीम को मुकाबले 2-2 गोल की बराबरी दिला दी. वहीं, आर्मरी मैदान में खेले गये ए डिवीजन लीग के एक अन्य मैच में आदिवासी ऋतुई गोंडाई क्लब की टीम ने आंबेडकर फुटबॉल क्लब को 5-0 से मात दी. आदिवासी ऋतुई की ओर से लखीराम मुर्मू ने दो, सोनाराम बानरा, राहुल गोप व पिंटू मुर्मू ने एक-एक गोल किया. बुधवार को आर्मरी मैदान में डोबो संग्राम संघ का सामना झारखंड ब्यार से होगा. वहीं, टिनप्लेट में सरना डॉटकॉम की टीम विकास समिति से भिड़ेगी. ये दोनों मुकाबले दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगी.
संबंधित खबर
और खबरें