जमशेदपुर. मोहम्मडन स्पोर्टिंग की टीम ने आर्मरी मैदान में खेले गये जेएसए ए डिवीजन लीग के एक मैच में सिदो-कान्हू फेस्टिवल एसोसिएशन को 3-0 से मात दी. मोहम्मडन स्पोर्टिंग की ओर से अमन कुमार, सौम्य मार्डी व अमन ने एक-एक गोल किया. वही, आर्मरी मैदान में यूनाइटेड फुटबॉल एसोसिएशन और विकास समिति के बीच खेला गया ए डिवीजन लीग का एक अन्य मैच 1-1 गोल के साथ ड्रॉ रहा. यूनाइटेड फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से रवि गागराई (27वें मिनट) और विकास समिति के प्रदीप मुर्मू (61वें मिनट) ने एक-एक गोल किया.
संबंधित खबर
और खबरें